हमीरपुर में ऑनलाइन मिलेगा सामान

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

हमीरपुर – कोरोना वायरस के संकट से आज आम आदमी से लेकर प्रदेश सरकार तक चिंतित है। इस बीमारी का संक्रमण न फैले इसके चलते सरकार को प्रदेश में कर्फ्यू तक लगाना पड़ गया है। इस क र्यू में लोगों को रोजमर्रा की चीजें लेने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए संबंधित जिला के प्रशासन अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में हमीरपुर जिला प्रशासन ने खासकर शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की हर वस्तु अब ऑनलाइन डिमांड के जरिए उनके दरवाजे तक पहुंचाने का प्रबंध किया है। दरअसल जिला प्रशासन इस बात को लेकर प्रयासरत है कि जब तक आपदा का यह दौर खत्म नहीं हो जाता, लोग बिल्कुल भी घरों से बाहर न निकलें। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर के सहयोग से एक ऑनलाइन डिमांड पोर्टल तैयार किया है, जिसका http://hphmrddma.in लिंक है। प्रशासन द्वारा दिए गए इस लिंक पर शहर का कोई भी व्यक्ति क्लिक करके जा सकता है। इसमें सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी भरना होगा। पोर्टल के खुल जाने पर इसमें आप अपना नाम पूरा पता फोन नंबर सहित भर सकते हैं। इसमें किराना से लेकर दूध, सब्जी और मेडिसिन आदि ऑर्डर करने की पूरी सुविधा रहेगी। पोर्टल के अंदर आपको हर चीज लेने की सुविधा रहेगी। आपको इसमें दाल, चावल, आटा, तेल, दूध व दही जितनी मात्रा में चाहिए आपको आइटम के साथ उसकी मात्रा भी लिखनी है। घर बैठे-बैठे आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा और प्रशासन के पास पहुंच जाएगा, वहां जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे संबंधित वेंडर से सामान लेकर आपके घर तक पहुंचाएंगे सामान घर पर पहुंच जाने के बाद आप उसकी पेमेंट कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा ऐसा प्रावधान किया गया है कि यदि आप सायं सात बजे से पहले आर्डर करते हैं तो यह सामान आपको अगले दिन घर पर मिल जाएगा, लेकिन यदि आप सायं सात बजे के बाद आर्डर करते हैं, तो आपको एक और दिन इंतजार सामान के लिए करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App