हरियाणा भी करें लॉकडाउन

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के मद्देनजर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को मांग की कि हरियाणा सरकार को भी पड़ोसी पंजाब व राजस्थान की तरह लॉकडाउन करना चाहिए और साथ ही केंद्र को भी लोगों को राहत देने के लिए आर्थिक उपाय व अन्य कदम उठाने चाहिए। कुमारी शैलजा ने यह मांग ट्वीट कर की। उन्होंने एक के बाद एक कर तीन ट््वीट किए, जिनमें पहले में कांग्रेस शासित पड़ोसी देशों पंजाब और राजस्थान के उठाए एहतियाती कदमों, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर 31 मार्च तक लॉकडाउन करने, का स्वागत किया। दूसरे ट््वीट में उन्होंने दोनों प्रदेशों की सरकारों के अपने निवासियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्णय का भी स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि हरियाणा प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) -जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सरकार भी जनता के हितों का ध्यान रखते हुए तुरंत ऐसे ही कदम उठाएगी। इस ट्विटर थ्रेड के तीसरे ट््वीट में उन्होंने कहा कि ऐसे संकट में नागरिकों की मदद करने और मंदी से बचने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तुरंत आर्थिक उपाय और कदम उठाए जाने चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App