हरियाणा में अफसरों के विभाग बदले

By: Mar 8th, 2020 12:02 am

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल, देखेंगे 24 महकमों का कामकाज

पंचकूला-सीएम मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को नए सिरे से विभाग बांटे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी योगेंद्र चौधरी व एचसीएस सतीश कुमार की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री के बाद अफसरों में बंटे विभागों में फेरबदल करना पड़ा है। वहीं, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी योगेंद्र चौधरी व एचसीएस सतीश कुमार की मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री के बाद योगेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री के बतौर अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त हुए हैं, जबकि सतीश कुमार ओएसडी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उधर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर अब और पावरफुल हो गए हैं। अब राजेश खुल्लर सबसे अधिक 24 विभागों का कामकाज देखेंगे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गृह मंत्री अनिल विज से जुड़े अनेक विभागों का जिम्मा खुल्लर के पास रहेगा। इसी प्रकार योगेंद्र चौधरी को सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव के अलावा सात, वी उमाशंकर को 12, उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ को सात, सीएम के एडीसी टूर आलोक वर्मा को एक, ओएसडी सतीश को चार व ओएसडी भूपेश्वर दयाल को एक विभाग मिला है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App