हरियाणा युवा व्यापार मंडल ने बांटे मास्क

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार के नेतृत्व में देवी नगर सेक्टर तीन व उसके आसपास के एरिया में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए फ्री मार्क्स वितरित किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। युवा व्यापार मंडल प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी पूरे विश्व में कोई दवाई नहीं बनी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें खुद को ही सजग रहना होगा। विश्व स्तर पर फैला कोरोना वायरस से हमें मिलजुल कर निपटना होगा। राहुल गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार की ही नहीं हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है जिसके लिए हम अपनी टीम के साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए जगह-जगह लोगों में जाकर कोरोना वायरस से सावधान व उसके सिंटम्स के बारे में जागरूक कर रहे हैं और फ्री मार्क्स बांट रहे हैं। ताकि हर व्यक्ति इस बीमारी से बचा रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App