हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

सुंदरनगर – वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बाहरी राज्यों से ज्यों ही लोगों का पलायन अपने-अपने राज्यों के लिए होने की कवायद तेज हुई है। इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है और बाहरी राज्यों से जो अपने प्रदेश और जिलों की ओर लोग रवाना हुए हैं। उनको संबंधित जिलों की सीमावर्ती क्षेत्रों में ही रोकने की तैयारी हिमाचल प्रदेश में कर ली गई है। इसी कड़ी के तहत मंडी जिला के सलापड़ स्थित सीमावर्ती एरिया में प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाल लिया है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि बाहरी राज्यों से लोगों के आने का जैसे ही बिगुल दिल्ली, बिहार यूपी सहित अन्य राज्यों में बजा है। उसकी चपेट में हिमाचल भी आया है। प्रशासन ने हिमाचल सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए मंडी जिला की बाउंड्री सलापड़ में हर आने जाने वाले के ऊपर निगरानी रखी जा रही है और जो कोई भी बाहरी राज्यों से भीतर की जिला की सीमा में घुसने की कोशिश करेगा। उसके लिए यहां पर स्विच यार्ड के पास आगामी 14 दिनों तक रहने खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यहां पर 500 के करीब लोगों का एक समय में रहने की व्यवस्था की गई है और बीबीएमबी कालोनी में भी दो हजार के करीब लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है, जो कि 14 दिन तक यहां पर आगामी आदेशों तक प्रशासन और पुलिस की निगरानी में रहेंगे और इसके बाद ही आगे अपने-अपने घरों को जा सकेंगे। उन्होंने कहा है कि, जो जहां है वहीं रहे। अन्यथा सीमावर्ती एरिया में निकलते हुए पाए गए तो उन्हें 14 दिनों तक यहां पर ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर तरह से कोरोना महामारी के चलते काम करने में जुटा हुआ है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि उनके जो भी रिश्तेदार या परिवार के बाहर हैं। उन्हें 14 अप्रैल तक वहीं रहने की सलाह दें। क्योंकि किसी को भी किसी भी सूरत में सीमावर्ती एरिया में और उसके आगे जाने नहीं दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App