हर जगह सनाटा ही सनाटा

By: Mar 24th, 2020 12:02 am

नंगल – पंजाब में तेजी से पैर पसारते जा रहे कोरोना वायरस को लगाम लगाने के उदेश्य से पंजाब भर में सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन को लेकर शहर में जरूरी वस्तूओं की दुकानों को छोड़ समस्त बाजार पूरी तरह बंद रहे। लोगों ने अपने घरों में ही दुबकने में ही समझदार अपनाई। शहर के समस्त बाजार, गली-मोहल्लों में सोमवार को भी सनाटा पसरा हुआ था। जानकारों की माने तो यह वायरस एक दुसरे के संपर्क में आने से एक-दुसरे से हाथ मिलने में यां एक दुसरे के गले मिलने से फैलता है, और घर की महिलाएं इसमें बहुत सजग है और वह अपने परिजनों को घर से बाहर कदम रखने की ईजाजत ही नही दे रही। लोग अपने घरों में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने, टीवी देखने या बच्चों के साथ ताश-लुड्डों व अन्य खेलें खेलने को प्राथमिकता दे रहे है। डीएसपी रूपनगर यूसी चावला खुद नंगल पंहुचकर थाना प्रभारी पवन चौधरी के साथ मिल कर लॉकडाउन से छूट मिली दुकानों की जांच करते नजर आए। इस लॉकडाउन के कारण रेल व बस सेवा भी पूरी तरह ठप्प रही। शहर में विभिन्न अफवाहों का बाजार गर्म है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाहों की और ध्यान ना देने की अपील क्षेत्र वासियों से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App