हिमाचल के लिए बहुत बड़ी राहत :युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव, दोनों परिवारों के सदस्यों को भी कोरोना नहीं

By: Mar 29th, 2020 12:12 am

 दूसरी रिपोर्ट में भी वायरस फ्री पाया गया कांगड़ा जिला का नौजवान

 जल्द मिलेगी टांडा मेडिकल कालेज से छुट्टी

 प्रदेश में अब शाहपुर की महिला ही पॉजिटिव केस

 पीडि़तों के परिजनों के सैंपल में भी बीमारी की पुष्टि नहीं

धर्मशाला-हिमाचल में कोरोना वायरस के खतरे के बीच बहुत बड़ी राहत की खबर है कि कांगड़ा जिला के लंज के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके अलावा शनिवार को प्रदेश के लिए एक और राहत यह भी रही कि दोनों पीडि़तों के परिवारों के जो 13 सैंपल लिए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। इससे पूर्व बीते दिन शुक्रवार को भी सिंगापुर से लौटे लंज के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं शनिवार को उसकी दोबारा जांच की गई, जिसमें दूसरी बार रिपोर्ट के नेगेटिव आने से बड़ी राहत मिली है। अब ऐसे में उक्त युवक को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ गई है। इसकी पुष्टि टीएमसी के एमएस डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने की है। गौर हो कि बीते 20 मार्च को दुबई से लौटी शाहपुर की महिला और सिंगापुर से लौटे लंज के एक युवक को संदिग्धावस्था में आइसोलेशन में टांडा मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। उनके सैंपलों की जांच के बाद अगले दिन यानी 21 मार्च को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। तब से यह दोनों टांडा में आइसोलेशन में उपचाराधीन थे। अब लंज के युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रदेश में एक ही पॉजिटिव मामला रह गया है।  इसकी पुष्टि डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 16 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिनमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं। इन 16 में से 13 लोग पूर्व में पॉजिटिव आए तीन लोगों के परिजन हैं, जिनमें मृतक तिब्बती के सात, शाहपुर की महिला के पांच, जबकि लंज के युवक के परिवार के  एक सदस्य का सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक बड़ी परीक्षा थी। इनमें से कोई भी पॉजिटिव पाया जाता, तो सरकार व प्रशासन के लिए भी चुनौती हो सकती थी। इस बात का डर सभी को बना हुआ था कि इनमें से कोई पाजिटिव आया, तो यह संख्या बढ़ते देरी नहीं लगेगी। उधर, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति का कहना है कि फिलहाल नतीजे सुखद आ रहे हैं, लेकिन हमें अभी और संयम रखना होगा, जिससे कोरोना वायरस को पूरी तरह से हराया जा सके। इसमें जनता का सहयोग शत प्रतिशत चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App