हेलिकॉटर से दुल्हन लेने पहुंचें जनाब

By: Mar 15th, 2020 12:02 am

पंचकूला में शाही अंदाज में हुई ट्रक ड्राइवर की बेटी की शादी, देखता रह गया पूरा शहर

पंचकूला-बेटी को बड़े अरमान से पाल पोसकर बड़ा करने वाले माता-पिता की जिंदगी का बड़ा सपना होता है कि उसकी राजदुलारी की शादी किसी राजकुमार से हो। आर्थिक अभाव के बाद भी यदि किसी का यह सपना पूरा हो जाए, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। ऐसा ही कुछ हुआ जिले के निगदू क्षेत्र के घोलपुरा गांव में। एक ट्रक ड्राइवर की शाही अंदाज में शादी हुई और सपनों का राजकुमार दुल्हन को हेलिकाप्टर में विदा कराकर ले गया। बेटी की हेलिकाप्टर में जाते देख पिता की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। इसके साथ ही दूल्हे राजा के पिता के अरमान भी पूरे हो गए।  यह शादी निगदू के एक मैरिज पैलेस में हुई। इस शाही शादी और दुल्हन की हेलिकाप्टर में विदाई देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। जानकारी के अनुसार घोलपुर गांव के रामनिवास पाल पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। उन्होंने अपनी बेटी पूनम को खूब अरमानों से पढ़ाया-लिखाया। पूनम ने एमकॉम तक पढ़ाई की है। इसके बाद गत दिनों उन्होंने बिटिया की शादी कुरुक्षेत्र जिले के बारना गांव के सुंदरलाल पाल के बेटे राहुल के साथ तय की। सुंदरलाल पाल विदेश में काम करता है और उनकी इच्छा थी कि बेटे की शादी शाही अंदाज में हो और बेटे अपनी दुल्हन को हेलिकाप्टर में विदा करा कर घर लाए। रामनिवास की भी इच्छा थी कि उसकी लाडली बिटिया की शादी खूब शान से हो। इसके बाद उन्होंने दूल्हे के पिता के साथ मिलकर शादी को यादगार बनाने की ठानी। दूल्हा राहुल पूरी शान के साथ हेलिकॉप्टर में शादी के लिए गांव घोलपुर पहुंचा और शादी के बाद दूल्हन को उडऩखटोले में बिठाकर ले गया। पाल समाज के जिला युवा प्रधान और लड़की के भाई रवि घोलपुरा ने बताया कि उसके पिता रामनिवास पाल एक कंपनी में ट्रक चालक हैं और इसी काम से अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे हैं। दूल्हे के पिता सुंदर लाल पाल विदेश में कई वर्ष से कार्यरत हैं। दरअसलए दूल्हे के पिता का सपना था कि उनका इकलौता बेटा हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाए। पिता ने अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए करीब चार लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया। निगदू में हेलिकॉप्टर आने की अनुमति जिला उपायुक्त ने दी। इसके बाद निगदू थाना पुलिस सहित विवाह स्थल पर बाकायदा फायर ब्रिगेड वाहन व एंबुलेंस को तैनात किया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App