12 घंटे बाद सेनेटाइज होंगी सारी बसें

By: Mar 18th, 2020 12:23 am

कोरोना वायरस से बचाने को परिवहन निगम ने लिया फैसला, सरकारी और निजी बसों में होगा सोडियम क्लोराइड का छिड़काव

चंबा-दुनिया भर में भयानक महामारी बने कोरोना संक्रमण को लेकर पहाड़ी जिला चंबा भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा अब परिवहन विभाग ने भी संक्रमण के बचाव को लेकर सभी सरकारी एवं निजी बसों को 12 घंटे के बाद सेनेटाइज करने का निर्णय लिया है। बुधवार से ही रूट पर दौड़ने से पहले सभी बसों में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। यह छिड़काव 12 घंटे बाद फिर से करना सुनिश्चित किया गया। मंगलवार को परिवहन अधिकारी कार्यालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आेंकार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान बसों में 12 घंटे के बाद सोडियम क्लोराइड के छिड़काव करने को लेकर जिला भर में चिन्हित तीन बस अड्डों चंबा, डलहौजी एवं चुवाड़ी में परिवहन निगम और निजी बस आपरेटरों की सहायता से संयुक्त टीमों का गठन किया जा रहा है। ये टीमें हरेक बस में सफाई सुनिश्चित करेंगी। जबकि तीसा, सलूणी और भरमौर बस अड्डों में बसों की साफ. सफाई की जिम्मेदारी निगम और निजी बस मालिकों की सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए पोस्टर के माध्यम से बसों में लोगों को जागरूक किया जा रहा। निगम की बसों में पोस्टर चस्पां दिए हैं। वहीं निजी बसों में भी जल्द ही पोस्टर लगाए जाएंगे। बस के चालक और परिचालकों को हर सवारी पर नजर रखने को कहा गया है और यदि किसी सवारी को खांसी अथवा जुकाम की शिकायत हो तो उसे वे स्वयं जागरूक करेंगे। आरटीओ ने कहा कि विभाग की ओर से बस चालकों और परिचालकों में मास्क वितरण किया जाएगा। इस दौरान निगम के प्रतिनिधियों और निजी बस आपरेटरों ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर वे पूरी तरह से सतर्क हैं और अपने स्तर पर हर संभव एहतियात भी बरत रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह ने कहा कि चम्बा बस अड्डे पर लाउडस्पीकर पर प्रचार कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यक्ता नहीं है। जागरूकता से ही इस रोग से बचाव संभव है। इसलिए निजी स्वच्छता पर अधिक ध्यान रखने के साथ लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि सहित निजी बस आपरेटर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App