14 दिनों तक नादौन में ही रहेगे बाहर से आए लोग

नादौन- नादौन उपमंडल में अब आवश्यक वस्तुओं के अलावा कफ्र्यू के दौरान किसी भी तरह की मूवमेंट नहीं होगी। एसडीएम किरण भड़ाना ने बाहर से पैदल चल कर आ रहे लोगों को नादौन में रोककर 14 दिनों तक यहीं रखने के सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने रविवार को भी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लोगों को नादौन में ही रोक लिया और उन्हें 14 दिनों तक आगे ना जाने को कहा। यह लोग विभिन्न स्थलों से नादौन होते हुए अपने घरों की ओर पैदल ही जा रहे थे। इनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था मानपुल स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के लिए बाल स्कूल नादौन, स्पोट्र्स हॉस्टल, केंद्रीय विद्यालय तथा साहित्य सदन में आगे के लिए इंतजाम करने के आदेश दिए हैं, ताकि ऐसे लोगों को आगे जाने से रोक कर उनके ठहरने व खाने-पीने का इंतजाम यहीं किया जा सके। वहीं दूसरी ओर एसडीएम की देखरेख में प्रवासियों को राशन के पैकेट देने का क्रम रविवार को भी जारी रहा। रविवार को भी उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में राशन के पैकेट बांटे गए। इसके लिए प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपने वाहनों में राशन के पैकेट भरकर प्रवासियों को बांट रहे हैं।