200 परिवारों को बांटा राशन

By: Mar 31st, 2020 12:06 am

नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने मदद को बढ़ाए हाथ

डलहौजी –  कोरोना वासरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन के दौरान डलहौजी उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में बसे गरीब व प्रवासी मजदूरों सहित विभिन्न राज्यों के फंसे लोगों की मदद के लिए नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष एवं राज्य आयोग बोर्ड के सदस्य मनोज चड्ढा ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है। सोमवार को एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल के माध्यम से मनोज चड्ढा ने करीब दो सौ से अधिक परिवारों को राशन व भोजना की व्यवस्था की। जानकारी के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने एसडीएम डा. मुरारी लाल के संग डलहौजी, बनीखेत व सुकडाईं बाई आदि क्षेत्र में पहुंचकर लॉकडाउन के कारण दो जून रोटी का जुगाड़ न कर पाने वाले लोगों को सामान वितरित किया। बतातें चलें कि डलहौजी में उपमंडलीय प्रशासन के अलावा राजनेताओं व समाजसेवी संस्थाएं खुलकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। राज्य योजना आयोग के सदस्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब को एक दूसरे का सहारा बनना है। उधर, डलहौजी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने भी सोमवार को पुलिस प्रशासन के माध्यम से श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया। इसके अलावा डलहौजी विधानसभा की विधायक आशा कुमारी ने भी अब तक सैकड़ों परिवारों को राशन व अन्य जरुरतों का सामान इत्यादि उपलब्ध करवा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App