30 अप्रैल तक भरें फीस

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

राजधानी के अभिभावकों को थोड़ी राहत,प्राइवेट स्कूलों ने एसएमएस करके दी जानकारी

शिमला – राजधानी शिमला के निजी स्कूलों ने अभिभावकों को राहत प्रदान की है। अब निजी स्कूलों में फीस भरने का समय बड़ा दिया है। ऐसे में अब 30 अप्रैल तक बिना लेट फीस के छात्रों की फीस भर सकते है। निजी स्कूलों ने अभिभावकों को इस बाबत ऑनलाइन एसएमएस जारी कर जानकारी दे दी है। इससे पहले शहर के स्कूलों ने 30 मार्च तक का समय फीस भरने के लिए दिया था। अहम यह है कि निजी स्कूलों ने अभिभावकों को चेताया भी था, की अगर ऐसा नहीं होता है, तो लेट फीस देनी होगी। कर्फ्यू की वजह से अभिभावकों ने सरकार से गुहार लगाई थी, ओर मांग कि थी कि फीस भरने के समय को बढ़ाने के निर्देश निजी स्कूलों को दिए जाएंगे। यही वजह है कि शुक्रवार को शिक्षा मंत्री के आदेशों के बाद निजी स्कूल हरकत में आए।  बता दें कि शिमला के निजी स्कूलों ने अभिभावकों को 30 मार्च तक फीस जमा करवाने के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों का विरोध छात्र अभिभावक मंच ने जताया था और निजी स्कूलों की इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग सरकार और शिक्षा विभाग के साथ ही उपायुक्त शिमला से की थी जिस पर सरकार और शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जहां निजी स्कूलों को ईमेल के माध्यम से चेतावनी दी है तो शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी यह आदेश निजी स्कूलों को जारी किए है कि कोरोना की इस संकट की घड़ी में सरकार के आगामी आदेशों तक निजी स्कूल किसी भी तरह की कोई फीस अभिभावकों ने नहीं लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App