31 मार्च को होने वाली रिटायरमेंट रद्द

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

सुंदरनगर  – भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ  में तैनात इंप्लाइज की 31 मार्च को होने वाली सेवानिवृत्त को रद्द कर दिया है। पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए हिमाचल सहित चंडीगढ़ हरियाणा राजस्थान में बीबीएमबी के अस्पतालों में सेवारत मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की सेवानिवृत्ति रद्द कर दी है। आगामी आदेशों तक उक्त स्टाफ  यथावत ही सेवाएं देता रहेगा। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है। हिमाचल में भी सुंदरनगर बीबएलएस परियोजना सुंदरनगर के तहत आने वाले सुंदरनगर, सलापड़ व पंडोह में तैनात मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ  की 31 मार्च को होने जा रही सेवानिवृत्ति को आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। बीएसएल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर पीडी बांगड ने बताया कि बोर्ड ने पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन का अनुसरण करते हुए तत्काल प्रभाव से परियोजनाओं के अधीन चलने वाले विभिन्न उपपरियोजनाओं को दिए गए हैं, जिनके तहत अस्पताल और उसके स्टाफ का संचालन किया जाता है, जिसमें मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ  शामिल है। अगर बात सुंदरनगर की करें तो यहां पर 40 के तकरीबन स्टाफ है। इसमें से कई मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ  की 31 मार्च को सेवानिवृत्ति होनी थी, लेकिन पंजाब सरकार के आदेशों के तहत आगामी आदेशों के लिए रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि 30 जून तक उक्त मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी देता रहेगा। सरकार ने यह फैसला आम जनता के हित के लिए लिया है। क्योंकि वैश्विक महामारी के चलते बीच में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ  की सेवानिवृत्ति से स्टाफ की कमी खल सकती है, जिसके चलते इस स्टाफ की ड्यूटी यथावत ही रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App