50 करोड़ की हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार

By: Mar 13th, 2020 12:02 am

अमृतसर  – पुलिस देहाती द्वारा गुरुवार को नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई। आईजी बॉर्डर रेंज परमपाल सिंह परमार ने बताया कि अमृतसर देहाती पुलिस के मुखी विक्रमजीत दुग्गल द्वारा बनाई गई टीम द्वारा अमृतसर के कस्बा जंडियाला के गांव माना वाला में रहने वाले देवेंद्र सिंह को पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त होने के शक में पकड़ा गया था। इसकी निशानदेही के बाद अमृतसर के पास लगते सीमावर्ती गांव कक्कड़ में सीमा सुरक्षा बल के साथ संपर्क साधा गया तथा आरोपित द्वारा बताई गई जगह पर खोदने से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 करोड़ की कीमत है। आरोपित से इसके अलावा एक महिंद्रा एसयूवी तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। हालांकि दोनों सिम भारतीय है, लेकिन इसमें पाकिस्तान  से नशे की खेप भेज रहे स्मगलर  के संपर्क नंबर मिलने की संभावना है यह हीरोइन कहां से आई थी तथा कहां भेजी जानी थी अभी इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। ईजी परमपाल ने बताया कि अमृतसर पुलिस देहाती ने  एक बड़ा मॉड्यूल तोड़ा गया है, क्योंकि 10 किलो हिरोइन मात्रा अपने आप में बहुत बड़ी है जिक्र योग है कि इससे पहले अमृतसर के गांव सुल्तानगंज से नशा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जिसमें से 194 किलो हेरोइन में पकड़ी गई थी तथा जिसमें एक कांग्रेसी पार्षद के बेटे साहिल शर्मा भी संलिप्त था। इसने बाद में पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया यह भी संभव है कि माना वाले से पकड़े गए आरोपी देवेंद्र के तार नशे की फैक्ट्री चला रहे आरोपितों के साथ जुड़े हों हालांकि आईजी परमपाल ने इसके बारे में कहा कि यह जांच का मामला है उसके बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, आरोपित का रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App