64एमपी कैमरा वाला रेडमी के30 प्रो लॉन्च

By: Mar 25th, 2020 12:05 am

चीन की स्मार्टफोन कंपनी रेडमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी के30 प्रो लांच कर दिया है। यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए रेडमी के30 का अपग्रेडेड वेरियंट है। के30 प्रो की बात करें, तो इसमें 64 मेगापिक्सल कैमरा, शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर जैसे कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन का भी ऐलान किया। यह स्टैंडर्ड वेरियंट से कैमरा स्पेसिफिकेशन के मामले में थोड़ा अलग है। फोन में एचडीआर10+ सपॉर्ट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का टच सैंपलिंग रेट 180एचजेड का है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ आने वाले इस फोन में 60एचजेड का रिफ्रेश रेट मिलता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 5जी सपोर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन की एक और खासियत है कि यह यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन हेवी यूसेज के दौरान गर्म न हो इसके लिए खास वेपर चैंबर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक पांच मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 13 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, बात अगर रेडमी के30 प्रो जूम एडिशन के कैमरा सेटअप की करें, तो इसमें पांच मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस की जगह आठ मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलता है, जो ओआईएस और 30एक्स जूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन 4700 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं। फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपार्ट दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App