70 पैसे की बड़ी गिरावट

मुंबई – कोरोना वायरस संकट और शेयर बाजारों के कमजोर रहने के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 70 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थायी) पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते आर्थिक मंदी आने के डर के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से रुपए में टूट देखी गई। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 75.17 पर खुला। बाद में इसमें गिरावट का रुख रहा। अंत में पिछले बंद स्तर के मुकाबले 70 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थाई) पर बंद हुआ। शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.89 पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सेस के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया के अनुसार शेयर और बांड बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से रुपया दबाव में रहा। मुद्रा कारोबारियों की नजर अमेरिका के रोजगार आंकड़ों पर टिकी रहेगी। साथ ही आर्थिक आंकडों के उम्मीद से कमजोर रहने से डॉलर पर दबाव रह सकता है। बीएसई सेंसेक्स 1,375.27 अंक यानी 4.61 प्रतिशत टूटकर 28,440.32 अंक पर और एनएसई निफ्टी 379.15 अंक यानी 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ।