अंबाला में कोई नहीं रहेगा भूखा

By: Apr 2nd, 2020 12:02 am

हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण अभियान चलाया

अंबाला-हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अंबाला जिला में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण रोजी रोटी से मोहताज जरूरतमंदों के लिए बड़े स्तर पर राशन वितरण अभियान चलाया है। हरियाणा डेमोक्त्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मोर्चा के संस्थापक पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह के निर्देशानुसार अंबाला शहर, अंबाला छावनी और मुलाना समेत अन्य स्थानों पर लोगों को राशन और तैयार भोजन वितरण करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें अपने अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चावल, दाल, आटा, तेल और अन्य उपयोगी सामग्री बांट रही हैं। उन्होंने कहा राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में अपना नैतिक दायित्व पूरा करने के लिए हरियाणा डैमोक्त्रेटिक फ्रंट ने ठाना है कि कोई भी जरूरतमंद इंसान भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार खाने से वंचित है तो हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के इस अभियान को देख रहे नितिन भाटिया से फोन नंबर 9802222286 और विकास चौहान से फोन नंबर 7206212861 पर किसी भी समय पर संपर्क करके खाना प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई दानवीर समाजसेवी भी जरूरतमंदों के लिए अपनी ओर से राशन देना चाहे तो वह भी इन नंबरों पर संपर्क करके राशन वितरण अभियान में सहयोगी बन सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App