अंबाला में मोबाइल एटीएम सेवा का शुभारंभ

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

अंबाला-लॉकडाउन की स्थिति में बैंकों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित मोबाइल एटीएम वैन को गुरुवार को कैंप कार्यालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल एटीएम वैन अंबाला शहर व अंबाला छावनी में उन क्षेत्रों में जाएगी, जहां पर एटीएम की शाखाएं कम हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम वैन को चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को उनके घर द्वार पर ही यह सुविधा मिल सके और वे हिदायतों की पालना के अनुरूप घरों में ही सुरक्षित रहकर कोरोना वायरस की चक्र को तोड़ने का काम करें। यह मोबाइल एटीएम वैन पूरी तरह से सेनेटाइज की गई है और सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल वैन के आगे एक गार्ड खड़ा होगा तथा पिछली तरफ  भी एक गार्ड यह सुनिश्चित करेगा कि इस वैन के अंदर एक ही व्यक्ति प्रवेश करे। इससे पहले उसके हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे, उसके उपरांत ही व्यक्ति अंदर प्रवेश कर सकेगा। इतना ही नहीं जिस भी क्षेत्र में यह वैन जाएगी। वह अनाउसमेंट के माध्यम से अवगत करवाएगी कि लोग इस मोबाइल एटीएम के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकलवा सकते हैं तथा इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बारे भी लोगों को पहले ही अवगत करवाया जाए। उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि वे रूट चार्ट के मुताबिक रूपरेखा तैयार करते हुए सुनिश्चित करेंगे कि सुगमता से लोग इस वैन के माध्यम से पैसे निकलवा सकें। लीड बैंक मैनेजर डीके गुप्ता ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि यह मोबाइल एटीएम वैन प्रातः 10 बजे से सायं छह बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी सुविधा प्रदान करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था के साथ.साथ सैनिटाइजर की भी व्यवस्था है ताकि लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करके इस वैन में प्रवेश कर सकें। उन्होंने बताया कि इस वैन के माध्यम से किसी भी बैंक से सम्बन्धित एटीएम धारक पैसे निकवला सकता है। उन्होंने बताया कि एक टाईम में 15 हजार रुपए निकवला जा सकते हैं और दिन के हिसाब से 25 हजार रुपए की राशि निकाले जाने का प्रावधान है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App