अच्छा; तो वे जा रही हैं मास्क वाली बकरियां

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए तेलंगाना में एक शख्स ने अपनी बकरियों को ही मास्क पहना दिए। हाल ही अमरीका के एक चिडि़याघर में बाघ के कोरोना होने की पुष्टि हुई है। तेलंगाना के इस शख्स ने जब बाघ में संक्रमण की खबर के बारे में सुना तो अपनी सभी बकरियों को मास्क पहना दिए। मास्क पहनी हुई दर्जनों बकरियां चर्चा में हैं। बकरियों के मालिक वेंकटेश्वर राव तेलंगाना के खम्मम जिला के कल्लूर मंडल में रहते हैं। वेंकटेश्वर राव का कहना है कि मास्क बकरियों को मास्क पहनाने का फैसला उसने बहुत सोच समझकर किया है। उन्होंने बताया, मेरे पास 20 बकरियां हैं और मेरा परिवार पूरी तरह से उन पर निर्भर है, हमारे पास खेती के लिए कोई जमीन नहीं है। ऐसे में इनसे ही रोजी-रोटी चलती है। कोरोना के जानवरों में भी होने की बात सुनी तो मुझे बकरियों की फिक्र हुई और 20 मास्क तैयार किए। अब जब भी मैं इन्हें लेकर बाहर निकलता हूं, तो मास्क जरूर पहनाता हूं।