अफवाहें फैलाने वाले सावधान! अब सीधे कार्रवाई।

By: Apr 8th, 2020 3:44 pm

 

लॉकडाउन तोडऩे और अफवाहें फैलाने वालों पर ज्वालामुखी प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा है कि कुछ ठेकेदारों की लेबर जगह-जगह टेंट लगाकर एक ही स्थान पर रुकी है और लोग उनके बाहर निकलने पर अफवाह फैला देते हैं कि किसी प्रवासी को देखा गया है, जबकि वे लोग अपने अलग-अलग स्थानों पर टेंट आदि लगाकर रुके हुए हैं, उनको ठेकेदार राशन दे रहा है, जरूरत पडऩे पर प्रशासन भी मदद कर रहा है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा प्रशासन अब सख्ती से पेश आएगा ड्रोन कैमरे से हर जगह नजर रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति लॉकडाउन तोड़ेगा और झूठी अफवाहें फैलाएगा उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App