अफवाहों से हड़कंप

By: Apr 6th, 2020 12:22 am

गगरेट में कोरोना के चलते अफवाहों का दौर, खूब करवाई पुलिस की कसरत

गगरेट-कोरोना वायरस की दहशत के बीच लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रखने की चुनौती के साथ पुलिस को अब लोगों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का भी सामना करना पड़ रहा है। किसी ने किसी गांव से अंधेरा होने के बाद जमाती घुसने की ऐसी अफवाह आ रही है कि पुलिस को बेवजह ही दौड़ लगानी पड़ रही है। बड़ोह गांव में जमाती घुसने की अफवाह के बाद शनिवार रात्रि अंबोटा गांव में अज्ञात व्यक्तियों के देखे जाने की अफवाह ने पुलिस की खूब कसरत करवाई। यहां तक कि गांववासी भी छतों पर चढ़ कर अफवाह के बाद जमातियों की चौकीदारी करते रहे लेकिन पुलिस की छानबीन के बाद यह भी महज अफवाह ही निकली। इस अफवाहों के दौर को देखते हुए पुलिस ने अफवाहें न फैलाने की चेतावनी दे डाली है। दिल्ली की निजामुदीन मरकज में तबलीगी जमात का हिस्सा बनकर जिले में आए कुछ जमातियों की खबर के बाद अब हर कोई अनजान व्यक्ति लोबों को जमाती ही लब रहा है। लोग इस कद्र खौफजदा हैं कि जरा सी आहट पर भी जमाती होने की ऐसी अफवाह मचा रहे हैं कि लोब घरों के छतों पर रास्तों पर आकर चौकीदारी कर रहे हैं। इससे पहले बड़ोह गांव में भी जमाती घुस आने की अफवाह फैली और पुलिस को बार-बार फोन आने पर पुलिस को भी दौड़ लगानी पड़ी लेकिन काफी छानबीन के बाद पाया गया कि कोई जमाती नहीं था। उधर शनिवार रात अंबोटा गांव में अनजान लोगों के घुस आने की ऐसी अफवाह फैली कि लोग घरों की छतों पर चढ़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर मौका पर पहुंची पुलिस ने जब पड़ताल की तो कोई जमाती नहीं पाया गया। हालांकि एक मार्केटिंग कंपनी के छह युवक लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर घूमते पाए गए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App