अब पंचायतों में घर द्वार राशन पहुंचाने की तैयारी

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

जिला प्रशासन ने बनाई रूपरेखा; सोशल डिस्टेंसिंग की दिशा में बड़ा कदम, हमीरपुर में 1839 क्विंटल राशन बांटा

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एक कारगर व उपयुक्त माध्यम है। गृह मंत्रालय तथा प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला प्रशासन शहरी निकायों के उपरांत अब पंचायत स्तर पर भी राशन सामग्री लोगों के घर द्वार पर ही पहुंचाने के प्रयास कर रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले सस्ते राशन को घर-घर पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इससे लोगों का बाहर निकलना कम हो सकेगा और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी शहरी निकायों में आज 83 अधिकृत विक्रेताओं के मध्यम से दवाइयां, फल-सब्जियां व राशन सामग्री घर-घर पहुंचाकर 16,267 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त अभी तक लगभग 805 क्विंटल फल-सब्जियां, 41 क्विंटल किराना, 22,692 लीटर दूध, 4,159 विभिन्न दुग्ध पदार्थ, 1,614 ब्रेड पैकेट तथा 1,569 पके हुए खाने के पैकेट सभी शहरी निकायों में घर द्वार पर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा या अन्य आपात स्थिति में ई-पास के माध्यम से कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकता है। टॉल फ्री नंबर 104 पर चिकित्सा संबंधी तथा 1077 पर अन्य आपात सेवाओं के लिए संपर्क किया जा सकता है। जिला में लगभग 38,298 जरूरतमंद, निराश्रित व शत-प्रतिशत प्रवासी मजदूरों को 9,679 किट्स के माध्यम से 15 से 20 दिनों का निःशुल्क राशन उपलब्ध करवाया गया है। जिला प्रशासन को अभी तक वितरित 1839 क्विंटल राशन में से 80 प्रतिशत जिला के लोगों के सहयोग से प्राप्त हुआ है, जिसके लिए उन्होंने सभी दानी-सज्जनों व संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है। जिला में पशुओं के लिए 1985 क्विंटल चारा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर रुके सभी प्रवासी मजदूरों व उन्हें लाने वाले ठेकेदारों से भी लगातार संपर्क रखा जा रहा है। उनकी स्वास्थ्य संबंधी व अन्य जरूरतों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App