अब सड़कें भी होने लगीं सेनेटाइज

हमीरपुर में फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के माध्यम से स्प्रे करवा रही नगर परिषद

हमीरपुर-हमीरपुर शहर को फायर बिग्रेड की सहायता से प्रॉपर सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सके। नगर परिषद हमीरपुर शहर की सड़कों व गलियों को सेनेटाइज करवा रहा है। लोग भी नगर परिषद के कार्यों की खूब सराहना कर रहे हैं।  बता दें किनगर परिषद हमीरपुर लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसे हालात में भी लोगों की सुरक्षा को लेकर आए दिन ठोस कदम उठा रहा है। नगर परिषद ने शहर की सड़कों व गलियों को प्रॉपर सेनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहनों का सहारा लिया है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी व नगर परिषद के सफाई कर्मचारी फायर वाहनों से शहर को प्रॉपर सेनेटाइज करने में लगे हुए हैं। जहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है, वहां पर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों से पंप के जरिए दवाई का स्प्रे करवा रहे हैं, ताकि नगर परिषद की हर गली व सड़कें कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण से मुक्त हो सकें। नगर परिषद ने रविवार को हमीरपुर शहर, नगर परिषद रेस्ट हाउस इत्यादि में फायर वाहन के जरिए स्प्रे करवाया। बताया जा रहा है कि नगर परिषद हमीरपुर ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की है, ताकि वह भी महामारी से शेफ रह सकें। गौर रहे कि नगर परिषद हमीरपुर ने अपने 11 वार्डों में 22 सफाई कर्मचारी दवाई के छिड़काव के लिए लगाए गए हैं, जो कि सुबह-शाम वार्डों में स्प्रे कर रहे हैं। इसके अलावा शहर के पार्कों इत्यादि को भी प्रॉपर सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।