अमरीका में दो लाख जिंदगियां दांव पर

By: Apr 2nd, 2020 12:08 am

शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान; यूएस में एक दिन 811 की मौत, दुनिया में मृतकों की संख्या 43 हजार के पार

वाशिंगटन, रोम, मैड्रिड-विश्व के अधिकांश (अब तक 195) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 43275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 872,756 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं एक लाख 84 हजार 101 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। मृतकोें में 30 हजार लोग सिर्फ यूरोप के हैं। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक ही दिन में रिकार्ड 500 लोगों की मौत हो गई। उधर अमरीका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को चार हजार के पार पहुंच गई। यह संख्या देश में 11 सितंबर (9/11) को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक है। अमरीका में मंगलवार को 811 लोगों की जान गई है। इस बीच, शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस महामारी से एक लाख से दो लाख अमरीकी लोग मारे जा सकते हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय कोरोना वायरस संसाधन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4081 पहुंच गई है और लगभग 1,89,510 लोग इससे संक्रमित है। अमरीका में कोरोना वायरस से मारे गए लोगों की संख्या चीन में मारे गए लोगों की संख्या से भी अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस के आंकड़ों के अनुसार 40 प्रतिशत से अधिक मौतें न्यूयार्क में हुई है। चीन में कोरोना वायरस का मामला सबसे पहले सामने आया था और वहां 3,316 लोगों की मौत हुई है। दुनियाभार में कोरोना वायरस के लगभग 872,756 पुष्ट मामले हैं और 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। ट्रंप सरकार ने वायरस से बचाव के लिए करीब 15 दिन पहले जारी किए गाइडलाइंस को 30 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। ट्रंप के बाद उनकी टास्क फोर्स के टॉप हैल्थ आफिसर डा. डेबोरा बर्क्स ने कहा कि गाइडलाइन्स का पालन करने के बाद भी 1,00,000-2,40,000 लोगों की मौत होने की आशंका बनी रहेगी। आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से 10180 लोग संक्रमित हैं, जबकि 128 लोगों की मौत हो चुकी है। रूपर्ट मर्डोक के आस्ट्रेलियाई प्रमुख मीडिया समूह न्यूज कॉर्प ने बुधवार को घोषणा की कि वह लगभग 60 क्षेत्रीय समाचार पत्रों को छापना बंद कर देगा, क्योंकि कोरोना की वजह से विज्ञापन नहीं मिल रहा और मीडिया समूह को नुकसान हो रहा है। न्यूज कॉर्प ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के राज्यों में प्रिंटिंग बंद हो जाएगा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम होते रहेंगे। पाकिस्तान में पंजाब (740) और सिंध प्रांत (676) सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। देश में अब तक दो हजार 71 केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को पंजाब में 18 नए मामले मिले। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 148 और इस्लामाबाद में 58 केस सामने आए हैं। यहां 27 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, ब्रिटेन में मंगलवार को 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ देश में मौतों का आंकड़ा एक हजार 793 हो गया। यहां अब तक 25 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं, फ्लोरिडा जा रहे क्रूज ‘जानदम’ पर एक ब्रिटिश नागरिक की संक्रमण से मौत हो गई। जहाज पर अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 200 लोग संक्रमित हैं। इस अमरीकी जहाज के यात्रियों को किसी देश ने उतारने की अनुमति नहीं दी थी। यह क्रूज सात मार्च को ब्यूनस आयर्स से रवाना हुआ था। वहीं मध्य अफ्रीकी देश कांगो में कोरोना से महामारी से पहली दो मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं मध्य अमरीकी अन्य देश अल सल्वाडोर में कोरोना से पहली मौत हुई है। कांगों के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार देश में कोरोना वायरस से दो लोगों मौत हुई है, जबकि 22 इससे संक्रमित हैं।

आने वाले दो सप्ताह  ‘बहुत दर्दनाक’

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप देश में चरम पर पहुंच चुका है और देशवासियों को ‘बहुत दर्दनाक’ आने वाले दो सप्ताह के लिए तैयार रहना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अमरीकी आने वाले कठिन दिनों के तैयार रहे। जैसा की विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे है हमारे आने वाले दो सप्ताह कठिन रहने वाले है। वह झूठ हो, उन्होंने कहा कि हमें सुरंग के आखिर में कुछ रोशनी नजर आ रही है, लेकिन आने वाले दो सप्ताह बहुत दर्दनाक रहने वाले है। उन्होंने कहा कि संघीय सरकार के पास अगले दो सप्ताह में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद वितरित करने के लिए 10,000 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।

इटली में 24 घंटे में 66 डाक्टरों संग 837 की मौत

इटली में एक दिन में 837 लोगों की मौत हुई है और चार हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक 12 हजार 428 लोगों की जान जा चुकी है। यहां एक लाख पांच हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। मंगलवार रात हैल्थ एजेंसी ने बताया कि 66 डाक्टरों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले यह आंकड़ा 43 बताया गया था। कुल मिलाकर 8,956 हैल्थ केयर वर्कर संक्रमित हैं।

स्पेन में नेशनल हैल्थ एमर्जेंसी के चीफ पॉजिटिव

स्पेन में बुधवार को 589 लोगों की मौत हुई। यहां एक दिन पहले 913 लोग मारे गए थे। देश में अब तक 9053 लोग जान गंवा चुके हैं। यहां 95 हजार 913 लोग संक्रमित हैं। यहां लॉकडाउन का तीसरा हफ्ता चल रहा है। नेशनल हैल्थ एमर्जंसी के चीफ फर्नांडो सिमॉन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App