अमरीका में बाघिन को लगा कोरोना रोग

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

भारत में भी सभी चिडि़याघरों को एडवाइजरी, अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा

नई दिल्ली – दुनियाभर में लगभग 60 हजार लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस को लेकर आई ताजा रिपोर्ट ने लोगों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शुमार अमरीका में इस वायरस का संक्रमण अब जानवरों तक पहुंच गया है। अमरीका के न्यूयार्क के ब्रोनक्स जू में एक मादा टाइगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। नादिया नाम के इस मलेशियाई टाइगर और तीन अन्य बाघों को सूखी खांसी आने के बाद उसकी कोरोना जांच की गई थी। इस जांच में नादिया को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ब्रोनक्स चिडि़याघर के वाइल्डालाइफ  कन्जरवेशन सोसाइटी ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि इनसानों से जानवरों बीच संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है। विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दुनिया के अन्य देशों में भी जानवरों में संक्रमण फैलता है तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। वहीं, भारत ने पूरे देश में स्थित चिडि़याघरों को एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया है। भारतीय केंद्रीय चिडि़याघर प्राधिकरण ने देश के सभी चिडि़याघरों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे किसी भी असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से जानवरों की सतत निगरानी करें। वन्य जीव विभाग ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य वन्यजीव संरक्षकों को जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि वन्य जीवों से इनसानों और इनसानों से वन्य जीवों में कोरोना फैलने की आशंका है। इसलिए राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों और बाघ संरक्षित वनों में वन्य जीवों और इनसानों के बीच संपर्क कम से कम करने की जरूरत है। इन वन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सीमित की जानी चाहिए। इधर, चाइनीज एकेडमी ऑफ  एग्रीकल्चरल साइंसेज और चीन के नेशनल हाई कन्टेनमेंट लेबोरेटरी फॉर एनिमल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के एक शोध में कहा गया है कि कुत्ते, सूअर, मुर्गियों और बत्तखों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना कम है। हालांकि, उदबिलाव और बिल्लियों में इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा है। विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि संक्रमित जानवर अपने द्वारा संक्रमण को और ज्यादा जानवरों में फैला सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पालतू जानवरों के मालिक उन्हें जितना हो सके, घरों के अंदर ही रखें।

बिल्लियों में तेजी से फैल सकता है कोरोना

बिल्लियों के मामले में शोधकर्ताओं ने बताया कि यह वायरस सांस के जरिए निकलने वाले ड्रापलेट्स से फैलता है। इसका प्रसार बड़ी बिल्लियों की तुलना में छोटी बिल्लियों में तेजी से हो सकता है। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि बिल्लिया अन्य बिल्लियों को तो संक्रमित कर सकती हैं, लेकिन अभी तक इनसानों को संक्रमित करने का कोई सबूत नहीं पाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App