अमरीका में 48 घंटे में करीब चार हजार की मौत

By: Apr 10th, 2020 12:07 am

जानलेवा कोरोना वायरस ने लाचार किया सुपरपावर यूएस; 4.35 लाख लोग चपेट में, दुनिया में संक्रमितों की तादात 15 लाख के पार

वाशिंगटन, बीजिंग-कोरोना वायरस ने सुपरपावर अमरीका को पस्त कर दिया है। अमरीका में लगातार दूसरे दिन करीब दो हजार लोगों मौत हुई है। केवल दो दिन में यह करीब चार हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो चुकी है। अब तक यहां 14800 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, दुनियाभर में इस वायरस से अब तक 89 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 15.35 हजार संक्रमित हैं, जबकि तीन लाख 40 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक 24 घंटे में अमरीका में रिकार्ड 1973 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले दिन के 1939 मौतों से अधिक है। अमरीका में 14800 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। मौतों की संख्या के मामले में अमरीका स्पेन (15238 ) से आगे निकल गया है। कोरोना की वजह से सबसे अधिक 17,669 लोग इटली में मारे गए हैं। अमरीका में सबसे अधिक चार लाख 35 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच, अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि नए आंकड़ों से पता चलता है कि जितनी आशंका थी, उससे कम मौतें हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अफ्रीकी अमरीकी समुदाय इस विषाणु के लिहाज से अधिक संवेदनशील है। उन्होंने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस कार्य बल के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें इस बात के सबूत मिल रहे हैं कि अफ्रीकी अमरीकी हमारे देश के अन्य नागरिकों के मुकाबले अधिक संख्या में इससे प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित  इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81865 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3335 लोगों की मृत्यु हुई है। इस बीच, कोरोना से संक्रमण के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस ने एक बार फिर जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। फ्रांस में अब तक 112950 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 10869 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से अब तक 109329 लोग संक्रमित हुए हैं और 2096 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 60 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे अब तक सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 60733 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और अब तक 7097 लोगों की  मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 64586 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि करीब चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में मरने वालों की कुल संख्या 3993 हो चुकी है। मैक्सिको में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 33 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 174 पहुंच गया है तथा इससे अब तक 3181 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने गुरुवार को कहा कि गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 3181 हो गई। नीदरलैंड में 2248, बेल्जियम में 2240, स्विट््जरलैंड में 858, ब्राजील में 800, तुर्की में 725, स्वीडन में 687, कनाडा में 381, पुर्तगाल में 380, ऑस्ट्रिया में 273, इंडोनेशिया में 240, इक्वाडोर में 220, डेनमार्क में 218, रोमानिया में 215, आयरलैंड में 210, अल्जीरिया में 193, फिलीपींस में 182 और पोलैंड में 136 की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से अब तक 203 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10423 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।  पेरू प्रशासन ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर देश में 26 अप्रैल तक आपातकाल बढ़ा दी है। राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने कहा कि आपातकालीन स्थिति को अगले दो हफ्ते यानी 26 अप्रैल तक बढ़ाना आवश्यक है। पेरू में कोरोना से संक्रमित 4342 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 121 लोगों की मौत हो गई है।

चीन में 63 नए मामले सामने आए

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से जुड़े 63 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 61 बाहर से आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमीशन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हुबेई प्रांत में बुधवार को दो मौतें हुई। एक रिपोर्ट में बताया गया कि कुल 17 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 16 बाहर से आने वाले हैं और एक हेइलोंगजियांग प्रांत का है।

स्पेन में एक दिन में 683 लोगों की जान गई

स्पेन में बीते 24 घंटे में 683 लोगों की मौत हुई। यह बुधवार को हुई 757 मौतों से 74 कम है। यहां अब तक 15 हजार 238 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, एक लाख 48 हजार संक्रमित हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सैंचेज ने गुरुवार को कहा कि हम अब महामारी के चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। देश में लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील दी जाएगी। सैंचेज ने कहा कि हम देश में सख्ती से लॉकडाउन लगा चुके हैं। अब इसमें राहत देने का समय आ गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सामान्य स्थिति धीरे-धीरे बहाल होगी। इसके साथ ही उन्होंने सांसदों से 26 अप्रैल तक कम सख्ती के साथ लॉकडाउन का विस्तार को मंजूरी देने का अनुरोध भी किया।

इटली में वायरस का प्रकोप, 100 डाक्टर शिकार

रोम। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप से मरने वाले चिकित्सकों की संख्या 100 हो गई है। इटली के फेडरेशन ऑफ डाक्टर्स गिल्ड (एफएनओएमसीईओ’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रसिद्ध डाक्टर समर सिंजाब की मौत इटली में इस संक्रमण से डाक्टरों की 100वीं मृत्यु थी। इस महीने के प्रारंभ में अन्नाओ एसोम्ड मेडिकल यूनियन ने घोषणा की थी कि देश में 10000 हजार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें पांच प्रतिशत डाक्टर शामिल हैं। वैश्विक महामारी कोरोना ने सबसे  अधिक इटली में कहर ढाया है। यहां पर अब तक इस जानलेवा विषाणु से 17 600 लोगों की जान ले ली है तथा 1.40 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। अमरीका और स्पेन में हालांकि अब इटली से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App