आईवी अस्पताल मोहाली में एमर्जेंसी हार्ट बाइपास सर्जरी

चंडीगढ़- कोरोना वायरस कहर के बीच गुरदासपुर के 65 साल के एक दुकानदार की हाल ही में आईवी अस्पताल मोहाली में एक सफल एमर्जेंसी हार्ट बाइपास सर्जरी की गई। अशोक कुमार बजाज को दिल का दौरा पड़ा था और अमृतसर में उनकी जांच की गई। उन्हें हार्ट की गंभीर बीमारी के चलते आईवी अस्पताल में कार्डियो वैस्कुलर साइंस के डायरेक्टर डा. हरिंदर सिंह बेदी को रैफऱ किया गया । समय पर सर्जरी ने अशोक को बचाया लिया और वह अब स्वस्थ है। डा. बेदी ने बताया। डा. बेदी ने आगे कहा कि इस क्रिटिकल टाइम में हार्ट की आपात स्थितियों को भी ध्यान देने की जरूरत है, परंतु इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है क्योंकि कोई भी रोगी कोविड-19 का एक  कैरियर हो सकता है। डा बेदी ने बताया किसी भी आपातकालीन रोगी को पहले कोविड-19 वायरस के लिए निगेटिव होना आवश्यक है इसके अलावा सभी हेल्थकेयर वर्कर द्वारा एक विशेष सुरक्षात्मक सूट, हज़मत पहनने की आवश्यकता के साथ-साथ बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।