आउटसोर्स कर्मचारियों का भी हो इंश्योरेंस

हमीरपुर। राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने मांग की है कि कोरोना आपदा की इस घड़ी में मेडिकल, पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ प्रथम मोर्चे पर लड़ रहे 70 फीसदी आउटसोर्सज स्टाफ जिनमें सफाई कर्मी, सुरक्षा कर्मी, नर्सें भी शामिल हैं, को भी सरकार 50 लाख की इंश्योरेंस के दायरे में लाए। क्योंकि आउटसोर्सज कर्मी जो कि बहुत ही कम वेतन पर मेडिकल सिस्टम के साथ इस महामारी से जूझ रहे हैं। उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दायरे में लाना बेहद जरुरी है। राणा ने सवाल खड़ा किया है कि केंद्र सरकार ने मेडिकल सिस्टम के लिए 50 लाख इंश्योरेंस की जो घोषणा की है उसके बारे में मेडिकल सिस्टम का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार सपष्ट करे कि क्या इस इंश्योरेंस को लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है या नहीं।