आज से घर-घर तलाशे जाएंगे कोरोना संदिग्ध

By: Apr 2nd, 2020 12:22 am

7800 आशा वर्कर्ज की ट्रेनिंग पूरी, सात अप्रैल तक सभी घरों का आ जाएगा रिकार्ड

शिमला-अब आपके सर्दी जुकाम पर आशा वकर्ज की नजर रहेगी। जानकारी के मुताबिक 7800 आशा वर्कर्ज अब कभी भी आपके घर पर दस्तक दे सकती हैं। बुधवार को आशा वर्कर्ज की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। प्रोटोकॉल के मुताबिक पहले ये आशा वर्कर्ज चैक करेंगी कि कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से तो नहीं आया है। यानी गुरुवार से प्रदेश में आशा वर्कर्ज कोरोना संदिग्ध को ढूंढने के लिए जुट जाएंगी। बताया जा रहा है की इसकी ऑनलाइन जानकारी विभाग को दी जाती रहेगी। कोशिश की जाएगी कि सात अप्रैल तक अभी घरों से ये जांच पूरी कर दी जाए। इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि घरों में सर्दी-जुकाम के जो मरीज हैं, उन्हें नजदीक पीएचसी ओर सीएचसी में दिखाया भी जा सकता है और कई लोगों को घरों में ही मेडिसन दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक तैयार की गई आशा वर्कर्ज उन्हें पूरी हैल्थ की जानकारी के साथ घरों में भेजा जाएगा। इसमें वह कोरोना के बारे में भी जनता को जागरूक करेंगी, जिसमें लोगों से उनके पड़ोसियों की जानकारी भी ली जाएगी। आशा वर्कर्ज की डेली रिपोर्ट पर विभाग प्रतिदिन आगामी कार्रवाई करेगा। गुरुवार से यह वर्कर्ज आपके घर तक पहुंच जाएंगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App