आज से देखें 20 साल के 20 बेहतरीन मैच

By: Apr 7th, 2020 12:06 am

नई दिल्ली – सात अप्रैल से हर रोज डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत समेत कुछ अन्य यादगार क्रिकेट मैच के हाइलाइट्स दिखाए जाएंगे। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारत सरकार ने किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत लॉकडाउन है और लोगों को घरों में रोकने के लिए यह हाइलाइट्स मददकार हो सकते हैं। इस दौरान क्रिकेट फैन्स वीवीएस लक्ष्मण की 2001 में आस्ट्रेलियाई के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में खेली गई 281 रन की पारी भी देख पाएंगे। यह टेस्ट मैच 13 अप्रैल को दिखाया जाएगा। आखिरी दिन 14 अप्रैल को भारत-श्रीलंका के बीच 2005 में खेला गया वनडे दिखाया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान आठ दिनों में डीडी स्पोर्ट्स पर कुल 20 मैच दिखाए जाएंगे। यह सभी मैच भारत में खेले गए थे। इनमें 19 वनडे और एकमात्र कोलकाता में खेला गया यादगार टेस्ट मैच है। इस टेस्ट में भारत ने फॉलोऑन खेलने के बावजूद आस्ट्रेलिया को हराया था। मैच में लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 180 रन की साझेदारी की थी। सभी हाइलाइट्स सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक प्रसारित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App