आठ दुकानदारों के चालान काटे, रेट लिस्ट भी बदलवाई

शिमला – मंगलवार को सब्जी मंडी में दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसडीएम नीरज चांदला अपनी टीम के साथ पहुंची। इस दौरान महिला अधिकारी रेट लीस्ट के साथ सब्जि मंडी में पहुंची। इस दौरान उन्होंने सभी छोटी-बड़ी दूकानों पर छापे मारे। एसडीएम नीरज चांदला ने आठ चालान किए। वहीं उनके सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया । वहीं कई ऐसे भी दूकानदार देखे गए, जो बिना आधारकार्ड व अपने अन्य पहचान पत्र के बिना ही फल सब्जियां बेच रहे थे। ऐसे दुकानदारों पर एसडीएम ने कार्रवाई भी की, वहीं चेताया कि दूसरी बार अगर ऐसी कार्रवाई हुई, तो जुर्माने के साथ ही कड़ी सजा भी दी जाएगी। बता दें कि एसडीएम की अगवाई में जब टीम ने छापा मारा तो हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए। जिला प्रशासन ने जो रेट तय किए थे, उसके विपरित तीन से चार रुपए ज्यादा ही लोगों से वसूले जा रहे थे। ज्यादातर फलों के रेट में यह इजाफा किया गया था। हांलाकि एसडीएम की अगवाई में जब टीम सब्जी मंडी पहुंची, तो वहां पर उन्होंने जहां पर भी रेट लिस्ट में गढ़बढ़ लग रही थी, उनकी रेट लिस्ट को बदलवाया । यही वजह है कि कई दुकानदार तो ऐसे भी नजर आए, जिन्होंने डर के  चलते डीसी की रेट लिस्ट के मुताबिक ही फल व सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। गौर हो कि मंगलवार को पहली बार जिला प्रशासन का कोई अधिकारी बाहर निकला, और इस तरह लूट रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। इस मौके पर एसडीएम नीरज चांदला ने फटकार लगाई कि संकट की इस घड़ी में सहयोग करें, न कि महंगे दामों में लोगों को फल व फ्रूट बेचें। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर अब इस तरह की लापरवाही देखी गई, तो लाइसेंस तक रद्द किए जा सकते हैं। गौर हो कि शिमला की कई ऐसी जगह हैं, जहां पर मनमाने ढंग से लोगों को फल व सब्जियां वितरित की जा रही हैं। यही वजह है कि यह कार्रवाई एसडीएम की ओर से की गई। बताया जा रहा है कि अब शहर के हर बाजार में कर्फ्यू में ढील के दौरान कभी भी जिला प्रशासन के अधिकारी छापा मारेंगे।

मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग पर किया जगरूक

शिमला शहरी एसडीएम नीरज चांदला ने इस दौरान बाजार में आने जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बाजार में बिना मास्क व ग्लबज के घूमने वाले लोगों से अपील की, वहीं कोरोना को लेकर सतर्क रहने के बारे में कहां। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग न रखने वाले लोगों को भी समझाया गया।