आनी में खाद्यान्न भंडारण स्थल किया सेनिटाइज

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

आनी – राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने बाले सस्ते राशन के खाद्यान्न भंडारण स्थल में कोरोना वायरस से निपरने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने इन्हें सेनिटाइज करने का कार्य जोरों से शुरू कर दिया है। निगम के थोक बिक्री केंद्र आनी के इंचार्ज योगराज शर्मा ने बताया कि उनके भंडारण स्थल में इन दिनों लॉकडाउन के चलते सरकार के दिशा-निर्देशों से राशन का सामान लेकर वाहरी राज्यों से बहुत सारे ट्रक इत्यादि आ रहे हैं, ऐसे में वाहर से आने वाले चालकों के माध्यम से कोई संक्रमण न फैले, इसके लिए निगम पहले से सतर्क हो गया है और इस दिशा में राशन के गोदाम व इसके आसपास के क्षेत्र में तथा उचित मूल्य की दुकानों में सेनेटाइजर की स्प्रे की जा रही है और ट्रक चालकों ज हाथों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। योगराज शर्मा ने बताया कि रविवार को गोदाम सहित आसपास के क्षेत्र में सेनेटाइजर की स्प्रे की, जिसमें विभाग के कर्मचारी सुनिता चौधरी, सुखराम, कमलेश लता तथा भूपेंद्र शर्मा ने भी सहयोग किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App