आवारागर्दी पर सबक, स्कूटी कब्जे में

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर के महादेव में पुलिस ने आधा दर्जन बिगड़ैलों के खिलाफ की कार्रवाई

सुंदरनगर-कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगाए गए कर्फ्यू की अवहेलना करने की सूरत में आधा दर्जन के तकरीबन नशेड़ी लोगों को पुलिस ने सबक सिखाया है। बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने ज्यों ही महादेव क्षेत्र और आसपास के एरिया का दौरा किया तो वहां पर कुछ नशेड़ी लोगों का टोला सक्रिय नजर आया और एक की मौके पर ही स्कूटी को कब्जे कर लिया गया है, जबकि मौके पर भले ही उनके यहां से कुछ बरामद नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायतें आने के बाद पुलिस ने जब वहां पर एकाएक दबिश दी तो पता चला कि महादेव क्षेत्र और प्राचीन शिव मंदिर महादेव के दायरे में आसपास के एरिया में ये लोग काफी दिनों से नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहे थे । बीएसएल पुलिस थाना कालोनी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान जो भी असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देता हुआ पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि अगर उनके आसपास कोई भी शख्स आवारागर्दी करता हुआ पाया गया या इधर-उधर घूम फिर कर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहा है, ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनकी सूचना पुलिस को दी जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुसरण करते हुए अपने घरों में ही रहे। जो भी पुलिस पैट्रोलिंग में  हत्थे चढ़ा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App