इलाही जामा मस्जिद पर लगा ताला

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

पद्धर के गवाली में डीएसपी ने लिया जायजा, जमातियों की तलाश भी की

 पद्धर-पद्धर उपमंडल में शनिवार को पुलिस अधिकारी डीएसपी मदन कांत शर्मा की अगवाई में ग्राम पंचायत गवाली में इलाही जामा मस्जिद में कार्रवाई करते हुए करते हुए जामा मस्जिद को को बंद कर दिया गया है । जैसा कि मालूम है कि हिमाचल प्रदेश में नोटिफिकेशन जारी हुई है। आगामी आदेशों तक प्रदेश की सभी मस्जिदें खाली की जाएं। इस पर कार्रवाई अमल में लाई गई और पद्धर पुलिस ने  गवाली पंचायत की एकमात्र इलाही जमा मस्जिद को  बंद कर दिया है। हालांकि इससे पहले पद्धर पुलिस थाना के डीएसपी मदनकांत शर्मा ने इसे बंद करवा दिया था, लेकिन शनिवार को फिर स्वयं मस्जिद में जाकर कार्रवाई की तथा देखा की मस्जिद बंद है, वहीं पर मौलवी अब्दुल रहमान से भी बात की और कहा कि मस्जिद में वह स्वयं ही हैं और नमाज अता करते हैं । उसी प्रकार वहां पर  मुस्लिम समुदाय के प्रधान नूर अली ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले को हम तहे दिल से स्वीकार करते हैं तथा इलाही जमा मस्जिद में ताला लगा दिया गया है और सिर्फ मौलवी ही नमाज अता करता है। उन्होंने कहा कि इलाही जामा मस्जिद से कोई भी व्यक्ति दिल्ली  जमात को नहीं गया है और लोग घरों में नमाज अता करते हैं। उधर, इस बारे डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने कहा कि गवाली के समीप बने एकमात्र इलाही जामा मस्जिद में जाकर स्वयं उन्होंने निरीक्षण किया तथा उसे बंद पाया गया व कोई भी ऐसा व्यक्ति यहां पर बाहर का या दिल्ली निजामुद्दीन जमात में नहीं आया पाया गया ।  उन्होंने यहां पर पूरे क्षेत्र के हालात का जायजा लिया तथा कहा कि सब संतोषजनक है और न ही कोई व्यक्ति यहां पर ठहरा हुआ है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए और कहा डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन कोरोना के कहर से अपने व अपने परिवार तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इलाही जामा मस्जिद गवाली में ताला लगा दिया है। पुलिस कर्मियों को नजर बनाए रखने के आदेश भी दे दिए गए हैं। इस अवसर पर पद्धर पुलिस थाना प्रभारी यसवंत सिंह व पुलिस टीम भी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App