इस हफ्ते के अंत में फिर बड़ा ऐलान लेकर आ रहे पीएम मोदी

By: Apr 9th, 2020 12:10 am

 सर्वदलीय बैठक में दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत 

 कहा, मौजूदा स्थिति सामाजिक आपातकाल की तरह

 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अहम बैठक

नई दिल्ली-इस सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं। उसमें वह लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। नीति आयोग ने भी इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में पांच या अधिक सदस्यों वाले दलों के प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद इस हफ्ते के  किया। यह सर्वदलीय बैठक चार घंटे से अधिक चली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर एक व्यक्ति की जान बचाने की है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा देश की मौजूदा स्थिति सोशल एमर्जेंसी (सामाजिक आपातकाल) की तरह है। देश सख्त फैसले लेने के लिए मजबूर है। यह स्पष्ट संकेत है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है। बैठक से बाहर आए विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने भी पुष्टि की है कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। इस मुद्दे पर सभी दल सरकार के साथ बताए गए। प्रधानमंत्री का भी मानना था कि अभी जो जानकारियां मिल रही हैं, उनके मद्देनजर लॉकडाउन को जारी रखा जाना चाहिए। कोरोना वायरस का संक्रमण और असर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आने वाली 11 अप्रैल को  राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। उनके जरिए जो रपटें सामने आएंगी, उनके विश्लेषण के बाद ही कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा। कुछ सूत्रों ने खुलासा किया है कि शनिवार या रविवार की रात में प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर सकते हैं। वह लॉकडाउन की समय-सीमा और चरणबद्ध ढील को लेकर भी बड़े ऐलान कर सकते हैं। इसी बीच, नीति आयोग ने विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। आयोग 14 अप्रैल के बाद उन स्थानों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में बताया गया है, जहां कोरोना के सीमित केस सामने आए हैं, लेकिन हॉटस्पॉट पर फिलहाल लॉकडाउन को जारी रखने की अनुशंसा की गई है। सूत्रों के मुताबिक आयोग अभी सार्वजनिक परिवहन और भीड़ वाली जगहों को भी पूरी तरह खोलने के पक्ष में नहीं है। अलबत्ता जरूरी सेवाओं की कंपनियों को खोलने की अनुमति आयोग देना चाहता है, लेकिन उन पर भी पर्याप्त निगरानी रहनी चाहिए। प्रस्ताव में अनुशंसा की गई है कि सीमित सेवाओं के केंद्रों को एक-एक करके खोला जाना चाहिए।

मेरे सम्मान के लिए किसी गरीब का जिम्मा उठाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि कुछ लोग पांच मिनट खड़े रहकर उन्हें सम्मानित करने की मुहिम चला रहे हैं। पीएम ने इसे खुद को विवादों में घसीटने की किसी खुराफात की शंका जताई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह की मुहिम वालों की मंशा गलत नहीं है, तो इससे जुड़े लोग कोरोना का संकट खत्म होने तक एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठाएं, यही मेरा सम्मान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App