ईएमआई कट गई है, तो ऐसे वापस आएंगे पैसे

By: Apr 9th, 2020 12:05 am

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण रिजर्व बैंक ने 27 मार्च को ईएमआई पर तीने महीने के लिए मोराटोरियम पीरियड की घोषणा की थी। इसका एक मार्च से 31 मई तक उठाया जा सकता है। मतलब इन तीन महीनों के लिए आप ईएमआई टाल सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, लेकिन मार्च महीने की ईएमआई काट ली गई है, तो इस वापस लिया जा सकता है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के एक शाखा प्रबंधक का कहना है कि आप मोराटोरियम पीरियड की सुविधा लेना चाहते हैं, लेकिन आपकी ईएमआई कट गई है तो इसकी सूचना तत्काल बैंक को दें। मोराटोरियम की सुविधा लेने के लिए एसबीआई ने एक फार्मेट निकाला है। पहले इसे डाउनलोड करें और उसे भर कर हस्ताक्षर करें। इसे इस वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्यर्//222.ह्यड्ढद्ब.ष्श.द्बठ्ठ /ह्यह्लशश्चद्गद्वद्ब पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इसकी स्कैन कॉपी को संबंधित स्थानीय कार्यालय को मेल पर भेज दें। बैंक इसकी जानकारी मिलने के बाद आपके जिस अकाउंट से पैसे कटे हैं, उस अकाउंट में पैसे भेज देगा। इसके बाद अगले दो महीने के लिए भी ईएमआई नहीं काटी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App