ईएमआई टालने के लिए फोन पर साझा न करें ओटीपी 

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम के मद्देजनर एक महत्त्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्ज की मासिक किस्तों के स्थगन को लेकर फोन पर ओटीपी साझा न करें, क्योंकि कुछ धोखेबाज इसका सहारा लेकर उनकी मदद करने के बहाने उनके बैंक खातों से पैसे निकालने का प्रयास कर सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा व्यक्तिगत या व्यावसायिक लोन की ईएमआई स्थगन की पेशकश के बाद साइबर अपराध का एक नया तरीका सामने आ रहा है। ऐसे घोटालेबाज अब लोगों को ओटीपी के माध्यम से ठगने का एक नया तरीका लेकर आए हैं। श्रीविर्क ने लोगों को ऐसे साइबर अपराधियों के प्रति सचेत रहने और फोन कॉल पर ओटीपी साझा न करने की सलाह देते हुए कहा कि बैंकिंग दिशा-निर्देशों के अनुसार ईएमआई टालने के लिए ओटीपी शेयर करने की आवश्यकता नहीं है। साइबर अपराधियों से बचने के लिए सचेत और जागरूक रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App