उद्योगों में बिजली के स्थायी शुल्क पर छूट

By: Apr 5th, 2020 12:02 am

लॉकडाउन के मद्देनजर सीएम खट्टर ने व्यापारी; औद्योगिक इकाइयों, बड़े कनेक्शनों में दी राहत

चंडीगढ़-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों अथवा अन्य कार्य करने वाले लोगों जिन्होंने बिजली के बड़े कनेक्शन लिए हुए हैं, उन्हें प्रति माह भुगतान करने वाले स्थायी शुल्क में छूट देने की घोषणा की है। श्री खट्टर ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इसके तहत, 50 किलोवाट तक के बिजली के कनेक्शन की युनिट की खपत यदि 50 प्रतिशत या इससे कम होती है तो उनका पिछले और इस महीने का स्थायी शुल्क माफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, 50 किलोवाट से बड़े एचटी (हाईटेंशन) के कनेक्शन के तहत अधिकतम दस हजार रुपए तक की सीमा का स्थायी शुल्क इन बिलों में माफ किया जाएगा। उन्होंने सरकारी अनुबंध में काम करने वाले सभी कॉन्ट्रैक्टर को राहत देते हुए घोषणा की कि यह लॉकडाउन की जो अवधि है, इसे जीरो अवधि मानकर उनके अनुबंध में इतनी समायवधि की छूट दी जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से यह भी आग्रह किया कि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी और मजदूर वर्ग का अपने परिवार की तरह ख्याल रखें और उन्हें न तो काम से निकालें न ही उनका वेतन काटें। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी ऐसे सभी परिवारों की चिंता हम सबको मिलकर करनी है। इसलिए समाज के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाएं तभी हम सभी इस समय का मुकाबला कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों, उद्योगपतियों का आह्वान किया है कि इस लॉकडाउन अवधि के दौरान वे अपना व्यापार ऑनलाइन माध्यम से करें और अपने उत्पादों को घर द्वार तक पहुंचाएं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App