उन्हें काम नहीं, सिर्फ राजनीति करना ही आता है

By: Apr 28th, 2020 12:47 am

विपक्षी नेताओं से आए दिन मिल रहे सुझावों पर सीएम जयराम ठाकुर नाराज

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 के संकट के इस दौर में विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति से आहत हैं। उनका गुस्सा सोमवार को साफ देखने को मिला, जब उन्होंने कहा कि विपक्ष को सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना आता है। इस संकट के दौर में भी विपक्षी दल के नेता सुझाव देने में लगे हैं। उनको करना कुछ नहीं है, केवल राजनीति करनी है। ऐसे दौरे में विपक्ष को संयम रखना चाहिए और राजनीति छोड़ देनी चाहिए। विपक्ष सरकार के साथ मिलकर काम करे। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह खुद प्रचार-प्रसार से दूर रहकर काम को महत्त्व दे रहे हैं और दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष को समझना चाहिए, क्योंकि यह समय राजनीति करने का नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद सीएम ने कहा कि देश में अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खुलेगा, यह तय नहीं है। हमने केंद्र सरकार से कहा है कि हिमाचल एक्टिविटी शुरू करना चाहता है। यहां पर पांच दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हिमाचल भी केंद्र सरकार की उस योजना में शामिल होगा, जहां पर थोड़ा कामकाज शुरू हो जाए। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन की सराहना की है, जिसके जरिए यहां पर 16 हजार विभिन्न कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच पड़ताल की है। इसी दौरान हमीरपुर में दो मामले सामने भी आए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App