ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए पांच जमाती 25 दिन से सिरमौर में नहीं

नाहन-जिला सिरमौर के लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है कि ऊना में जो पांच जमाती  कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह जिला सिरमौर से करीब 25 दिन पहले ऊना गए हुए थे। फिलहाल इन लोगों का जिला सिरमौर से पिछले 25 दिनों से कोई संपर्क नहीं बताया जा रहा है। जिला ऊना में पाए गए सिरमौर के पांच पॉजिटिव मामलों को लेकर जिला सिरमौर के लोगों को फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस बारे में जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ऊना में जिला सिरमौर के जो पांच मामले पॉजिटिव  पाए गए हैं वह जिला से करीब 25 दिन पहले यहां से ऊना गए थे। उन्होंने बताया कि वे लगातार जमात में जाने तक जिला से बाहर रहे हैं, इसलिए जिलावासियों के लिए  चिंता की कोई बात नहीं है। असल में जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख व प्रशासन को यह अपील इसलिए जारी करनी पड़ी क्योकि सिरमौर के पांच पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद यहां लोगों में घबराहट बढ़ गई थी। यही कारण है कि पुलिस को जागरूकता के उद्देश्य से  यह अपील जारी करनी पड़ी है। जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा  ने लोगों से अपील की कि वह केवल जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि इस खतरनाक वायरस से लड़ने का एक ही कारगर उपाय केवल सोशल डिस्टेंस ही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घर पर रहें तथा कर्फ्यू के नियमों सहित अन्य एहतियातन नियमों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करें। उन्होंने सिरमौर में लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकतर लोग कर्फ्यू व अन्य ऐतिहासिक नियमों का पालन कर रहे हैं यह अच्छी बात है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी को कोई भी परेशानी हो उस पर संपर्क किया जा सकता है।