ऊना में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव

By: Apr 3rd, 2020 12:11 am

ऊना के अंब स्थित नरकोट की मस्जिद में रह रहे थे; मंडी के रामनगर के दो, तीसरा सुंदरनगर निवासी

शिमला – निजामुद्दीन मरकज से हिमाचल लौटे तबलीगी जमात के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते हिमाचल में कोरोना मामलों की संख्या तीन से बढ़कर छह हो गई हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक को ठीक हाने के बाद घर भेज दिया गया है। गुरुवार को प्रदेश के तीन जमातियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस महामारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए तीनों जमाती मंडी के रहने वाले हैं। हालांकि ये तीनों इस्लामिक शिक्षा के लिए ऊना के मदरसों में पिछले लंबे समय से प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इनमें दो जमाती मंडी शहर के रामनगर और तीसरा सुंदरनगर का है। पॉजिटिव पाए गए तीनों व्यक्ति अपने 10 तबलीगी जमातियों के साथ 20 मार्च को निजामुद्दीन से वापस लौटे थे। इनमें सात मंडी, दो ऊना तथा एक जमाती चंबा का शामिल था। उक्त सभी निजामुद्दीन मरकज से ऊना के अंब स्थित नरकोट मस्जिद में ठहरे थे। इन जमातियों की पहचान ऊना पुलिस ने आईबी की रिपोर्ट के आधार पर की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नरकोट की मस्जिद में ठहरे इन दस जमातियों में से आठ के सैंपल लिए थे। इनमें पांच की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि तीन में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि हुई है। मस्जिद में मौजूद दो अन्य जमातियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। अब पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए लोगों को तलाशने में जुट गई है। इसके अलावा कांगड़ा जिला के तीन जमातियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें दो जमाती गंगथ तथा एक नुरपूर का है। इनमें से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक का सैंपल तकनीकी खराबी के चलते स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सैंपल को जांच के लिए दोबारा लैब भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि आईबी ने हिमाचल सरकार को निजामुद्दीन एरिया की जद में आए 701 लोगों की सूची टावर लोकेशन के आधार पर भेजी थी। इसके चलते राज्य सरकार ने गुरुवार शाम तक 190 जमातियों को तलाश कर लिया है। बहरहाल तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए जाने के बाद अब इस प्रदेश में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना पीडि़तों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App