एंजेल पब्लिक स्कूल के छात्र कर रहे ऑनलाईन पढ़ाई

सुंदरनगर-पूरी दुनिया में जहां लॉकडाउन के बाद जनजीवन ठहर सा गया है। वहीं एंजेल पब्लिक स्कूल चुगान पुराना बाजार के छात्र रोजाना स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप और ऑनलाइन एप्स रोजाना पढ़ाई कर रहे हैं। इस पाठशाला की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया कि बच्चों को व्हाट्सएप के जरिए होमवर्क प्रदान किया जाता है और बच्चों को जरूरी टिप्स भी दिए जाते हैं। साथ ही बच्चों को उस होमवर्क के रिव्यु रस्पांस और रेमेडीज भी बताई जाती है। उन्होंने आगे बताया कि होमवर्क के इलावा बच्चों को सामान्य ज्ञान, पौराणिक रामायण और महाभारत, सामाजिक कर्तव्य, पेंटिंग दिमागी कसरत से जुड़े सवाल जवाब भी पूछे जाते हैं । रोजाना बच्चे व्हाट्सएप पर अपना मिसिंग स्कूल का वीडियो भेज कर स्कूल के हसीन पलों को भी याद करते हैं। स्कूल के बच्चे कर्मण्य, आरूष, ओजस वंदना इत्यादि ने व्हाट्सएप से अपने अनुभव बहुत ही रोचक बताया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउनलोड के दौरान हमें समय व्यतीत करना काफी मुश्किल हो रहा था। लेकिन ऑनलाइन होमवर्क तरह-तरह के दिमागी सवाल जवाब को हल करना हमें बहुत ही अच्छा लगता है। उन्होने कहा कि हम चाहते हैं कि हम घर पर रहे और सुरक्षित रहें और जल्दी हम कोरॉना जैसी महामारी को हराकर स्कूल पहुंचे। क्योंकि हमने मिटाएं दोस्तों के साथ और टीचरों के साथ हसीन पलों की बहुत याद आती है।