एक्टिव केस फाइंडिंग में जुटी 491 टीमें

बिलासपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा प्रकाश दरोच ने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत सरकार के आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर जिले में घर-घर का सर्वेक्षण एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान कार्य तीन से नौ अप्रैल तक लगातार चला हुआ है। इस कार्य को जिले की 491 टीमें अंजाम दे रही हैं। उन्होंने बताया कि जहां आशा कार्यकर्ता नहीं हैं, वहां उस क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टीम मेम्बर बनाई गई हैं। उन्होंने अध्यापक वर्ग का भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। हर टीम एक दिन में लगभग 30 घरों का सर्वे कर रही हैं तथा कोरोना वायरस के लक्षणों और सावधानियों की जानकारी लोगों से बातचीत करके तथा प्रचार-प्र्रसार सामग्री के द्वारा लोगों को सामाजिक दूरी, हैंड हाईजिन, स्वास्थ्य हाईजिन आदि के बारे मे लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार मेडिकल मोबाइल यूनिट की गाडि़यां कोरोना वाइरस के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों को हर बात खुल कर बताएं। कुछ भी कोरोना वायरस के बारे में न छुपाएं, यही हम सब के लिए उचित होगा। उन्होंने बताया कि टीमें जो भी आपसे पूछेगी उन सवालों का आपको सही उत्तर दें, ताकि इस बीमारी से देश, प्रदेश व बिलासपुर को बचाया जा सके।