एक हजार जरूरतमंदों को दी जाएगी राशन किट

By: Apr 4th, 2020 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – सरकार द्वारा प्राप्त 1000 राशन की किटों का वितरण श्रीआनंदपुर साहिब, किरतपुर साहिब और नूरपुर बेदी के जरूरतमंदों में किया जाएगा। जरूरतमंदों के सरकारी राशन वाले कार्ड बने हुए हैं, जिसके तहत सरकार उनको लगातार राशन मुहैया करवा रही है। इस महामारी के चलते कर्फ्यू के चलते कुछ ऐसे प्रवासी मजदूर भी इलाके में रह रहे हैं, जिनके सरकारी राशन के कार्ड आदि नहीं बने हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा उनको इस सरकारी राशन की किटें मुहैया करवाई जा रही हैं। ये शब्द एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने एसडीएम दफ्तर के मीटिंग हॉल में सब डिवीजन के ग्रामीण और शहरी इलाकों में कर्फ्यू दौरान राहत कार्य में लगी हुई समूह समाजसेवी संस्थाओं और लंगर कमेटियों के साथ मीटिंग के दौरान कहे। उन्होंने समाजसेवी जत्थेबंदियों से रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App