एसडीएम देहरा ने दिए 21000 रुपए

By: Apr 1st, 2020 12:20 am

देहरा गोपीपुर जसवां कोटला, गरली – एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि संकट के इस काल में जो बेसहारा लोग इस समय अपने घरों से दूर हैं, उनकी सहायता के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस हेतु उपमंडल प्रशासन ने ऐसे लोगों की सहायता के लिए बैंक खाता खोला है, जिसमें सभी लोग स्वेच्छा से कितनी भी राशि दान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह खाता विशेषकर इन बेसहारा लोगों की सहायता के लिए ही खोला गया है। उन्होंने बताया कि जो लोग दान करना चाहते हैं, वह एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 5010033939060, आईएफएससी कोड 0002876, खाताधारक का नाम एसडीएम देहरा पर अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने उक्त खाते में 21000 रुपए का योगदान कर इसकी शुरुआत की और लागों से भी सहायता के लिए आग्रह किया।  धनवीर ठाकुर ने बताया कि देहरा उपमंडल में कोई भी प्रवासी कामगार और बेसहारा व्यक्ति बिना भोजन एवं खाद्य सामग्री के नहीं रहेगा। यदि उपमंडल में कोई भी ऐसा बेसहारा व्यक्ति या प्रवासी कामगारों का परिवार बिना भोजन क रह रहा है, तो उसकी सुचना एसडीएम कार्यालय में तुरंत दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App