एसपी बद्दी ने पेश की मानवता की मिसाल

बीबीएन –  जिला पुलिस बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल हाइपरटेंशन और डायबिटीज पीडि़त 64 वर्षीय बुजुर्ग की दवाएं खत्म हो चुकी थी और लॉक डाउन के चलते वह घर से बाहर भी नहीं जा पा रहे थे। इसी बीच परेशान बुजुर्ग ने कई हैल्पलाईन नंबरों पर संर्पक साधा लेकिन कोई उनकी गुहार पर जरूरी दवाइयां मुहैया नहीं करवा पाया। हर जगह से आस टूटने लगी तो वरिष्ठ नागरिक ने एसपी बद्दी रोहित मालपानी को व्हाट्सऐप किया और सोचा कि शायद यहीं से मदद मिल जाए। एसपी बददी ने तुरंत मैसेज पढ़कर बुजुर्ग से संर्पक किया और दवाएं अरैंज कर पहुंचा दी। बरोटीवाला निवासी 64 वर्षीय वृद्ध ने अपनी आप बीती और अनुभव बताते हुए कुछ पंक्तियां मीडिया से सांझी की। उन्होंने कहा कि हर हैल्पलाइन से जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने थक हार कर एसपी बद्दी रोहित मालपानी को व्हाट्सऐप पर जीवन रक्षक दवा के लिए संदेश भेजा , जिस पर एसपी ने दवाई का नाम लिखने के लिए कहा और उसके बाद एसपी ने अगले दिन उक्त उसके घरद्वार पर पुलिस कर्मी के हाथों जरूरी दवा पहुंचा दी। उक्त सिनियर सिटीजन का कहना है कि कर्फ्यू की वजह से पुलिस का हर अधिकारी व जवान दिन रात बेहद व्यस्त है लेकिन इसके बाबजूद एसपी साहब ने मेरी दिक्कत को तुरंत हल क रवा दिया। आईपीएस अधिकारी रोहित मालपानी द्वारा पेश की गई इस मिसाल से वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस तनावपूर्ण माहौल व व्यस्त दिनचर्या के बीच भी दिन रात मानवता की सहायता के लिए प्रयासरत है।