ऐसा सिस्टम बनाएं कि सभी को मिल सके डिपो का सस्ता राशन, खाली लौट रहे कई उपभोक्ता।

By: Apr 7th, 2020 2:13 pm

यह नज़ारा नगरोटा सूरियां का है, जहां सरकारी डिपो में राशन लेने वालों की लंबी लाइनें लगी हैं। लॉकडाउन में आठ से 11 बजे तक ढील के दौरान सिर्फ 30 या 40 लोगों को राशन मिल रहा है। जिसके बाद बचे उपभोक्ताओं को खाली लौटना पड़ रहा है। नगरोटा सूरियां सरकारी डिपो में इस समय 12 सौ के करीब राशनकार्ड धारक हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन लोगों को यह सस्ता राशन मुहैया करवाया जा रहा है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि सस्ते राशन की दुकानों का समय कुछ बढ़ाया जाए, ताकि लोगों को राशन मिल सके। उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन वितरण करने का कोई ऐसा सिस्टम बनाया जाए ताकि सभी उपभोक्ताओं को राशन समय पर मिल सके। यदि यही हाल रहा तो लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाएगा। मंगलवार को मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत परमार ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने को कहा। एक-एक उपभोक्ता को रिंग बनाकर खड़ा किया गया। बता दें कि जो उपभोक्ता गरीबी रेखा यानी जिन्हें सस्ता राशन मिलता है और आईआरडीपी, बीपीएल परिवार में आते हैं, इन लोगों को प्रति सदस्य पांच किलो चावल मुफ्त भी दिए जाएंगे। यह सस्ता राशन भी डिपो में पहुंच चुका है, लेकिन डिपो में अभी तक कोई भी दाल नहीं आई है। सिर्फ चावल आटा तेल ही लोगों को मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App