ऐसी रही लापरवाही तो महामारी पड़ेगी भारी

By: Apr 3rd, 2020 12:15 am

भवारना में दारू सहित पौने नौ लाख नकदी पकड़ी

भवारना – भवारना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोदा व टोरु गांव में भारी मात्रा में चंडीगढ़ ब्रांड की शराब व कैश बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भवारना पुलिस ने 177 बोतलें अवैध शराब व आठ लाख 92 हजार 640 रुपए नकद व 440 ग्राम चरस बरामद की है। भवारना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की गाड़ी बोदा गांव में विकास नामक व्यक्ति को शराब मुहैया करवा रही है। उधर, पुलिस ने सूचना मिलते ही बोदा में दस्तक दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकास के घर की तलाशी ली। उस समय घर के सभी सदस्य मौजूद थे, परंतु आरोपी विकास उर्फ धुड़ू मौके से भाग गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस को मौके से 85 बोतलें शराब (38 बोतलें देशी व 47 बोतलें अंग्रेजी चंडीगढ़ ब्रांड), 440 ग्राम चरस व नौ लाख के करीब नकदी भी प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त विकास की नानी के घर टोरु गांव में भी पुलिस ने छापामारी कर 72 बोतलें देशी शराब व 20 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं। भवारना पुलिस के थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App