ऑल टाइम बेस्ट में गांगुली कैप्टन

By: Apr 2nd, 2020 12:05 am

शेन वार्न ने अपने सर्वकालिक भारतीय एकादश में दी जगह; नवजोत इन, विराट-धोनी आउट

नई दिल्ली-ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अपनी सर्वकालिक भारतीय एकादश का कप्तान चुना है, लेकिन उन्हें दिन में तारे दिखाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को इस टीम में जगह नहीं मिली। वार्न ने इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू को भी रखा है। वार्न ने कहा कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली को इसलिए नजरअंदाज किया, क्योंकि उन्होंने केवल उन्हीं खिलाडि़यों में से टीम चुनी है जिनके खिलाफ वह खेले हैं। वार्न ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा, ‘मैं केवल उन्हीं खिलाडि़यों को चुन रहा हूं जिनके खिलाफ मैं खेला और इसलिए महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली इस टीम का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। धोनी जहां इस खेल के सर्वकालिक विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल हैं, वहीं कोहली सभी प्रारूपों के सर्वकालिक बल्लेबाजों में से एक हैं। वार्न ने लक्ष्मण को भी नजरअंदाज किया है, जिन्हें एक समय उन्होंने अपना कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताया था। इस लेग स्पिनर ने वीरेंदर सहवाग और सिद्धू को सलामी बल्लेबाज चुना है। उनकी बल्लेबाजी लाइन अप में राहुल द्रविड़, तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरूद्दीन शामिल हैं। अन्य सलामी बल्लेबाजों पर सिद्धू को प्राथमिकता देने के बारे में वार्न ने कहा कि पंजाब का यह बल्लेबाज उनके दिनों में स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था। उन्होंने कहा कि मैंने नवजोत सिंह सिद्धू को इसलिए चुना है, क्योंकि मैं जिन भी खिलाडि़यों के खिलाफ खेला उनमें वह स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। मैं अन्य जितने भी स्पिनरों के साथ खेला उन्होंने भी मुझसे कहा कि सिद्धू स्पिन के खिलाफ शानदार हैं। उन्होंने कहा कि गांगुली को टीम में रखने के लिए इस कलात्मक हैदराबादी बल्लेबाज को टीम से बाहर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने सौरभ गांगुली को चुना, क्योंकि मैं उन्हें अपनी इस टीम का कप्तान बनाना चाहता था। वहीं, वार्न ने विकेटकीपर के तौर पर नयन मोंगिया को चुना है।

इन्हें मिली जगह

सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कपिल देव, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App