ओलावृष्टि ने तबाह की प्लम की फसल

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

 बंजार – बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायतों में हुई होला वृष्टि के कारण प्लम की फसल तबाह होने से बागबानों-किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों की साल भर की महनत जहां पलक झपकते ही तबाह हो गई, वहीं उनकी आर्थिकी को भी जोर का झटका लगा है।  ग्राम पंचायत देयोठा और चनौन, पजोही, शरण कडाहिल, शुझली, शेलरा, चनौन टिलरू में पलम के पौधों में फल का साइज बनना शुरू हो गया था ,वहीं  ओला वृष्टि के कारण फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों में चमन राणा, टीकम कार्तिक,तेज राम, देव राज ,राजू कुल्लवी, मोहन लाल ,तेज राम आदि का कहना है कि ओला वृष्टि ने घाटी में होने वाली प्लम की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।  ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि उनकी फसलों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App